7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने बोला लालू पर हमला

मधेपुरा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि वे जहां इस प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को बढाने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं दिन में लालटेन :राजद का चुनाव चिन्ह: लेकर घूम रहे राजद प्रमुख बिहार को फिर से पुराने अंधेरे युग की ओर ले […]

मधेपुरा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि वे जहां इस प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को बढाने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं दिन में लालटेन :राजद का चुनाव चिन्ह: लेकर घूम रहे राजद प्रमुख बिहार को फिर से पुराने अंधेरे युग की ओर ले जाना चाहते हैं.

नीतीश ने आज यहां लालू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जहां इस प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को बढाने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं दिन में लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह) लेकर घूम रहे राजद प्रमुख बिहार को फिर से पुराने अंधेरे युग की ओर ले जाना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की पिछली राजद सरकार के पिछले 15 सालों के शासनकाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछडेपन और कानून व्यवस्था की बुरी स्थिति से बडी मुश्किल से उबारा है. उन्होंने जनता को राजद के 15 सालों के शासनकाल के दौरान कुशासन की याद दिलाते हुए कहा कि उस दौरान अपहरण और हत्या एक दिनाचार्य बन गयी थी, पर आज लोग शहर क्या गांवों में भी बिना डर-भय के रात में आते-जाते हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि राजद के कुशासन के कारण बदनाम हो गए बिहार के निवासी उपहास के पात्र बन गए थे, पर अब वे अपने को बिहारी कहलाना गर्व महसूस करते हैं.

मधेपुरा से जदयू प्रत्याशी शरद यादव के पक्ष में वोट मांगते हुए नीतीश ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में जहां 700 मेगावाट बिजली उपलब्धता थी उसे बढाकर वर्तमान में तीन हजार मेगावाट तथा अगले वर्ष बढाकर 4000 मेगावाट करने जा रहे हैं.

उन्होंने जनता से प्रदेश की वर्तमान स्थिति की तुलना राजद शासनकाल से करने पर जोर देते हुए कहा कि विकास कार्य आगे भी जारी रहे. इसके लिए वे जदयू को वोट दें. मधेपुरा संसदीय क्षेत्र जहां आगामी 30 अप्रैल को मतदान होना है. निवर्तमान सांसद शरद यादव का मुकाबला राजद उम्मीदवार और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तथा भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिंह से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें