गला दबाकर की हत्या

ऑनर किलिंग. युवती का प्रेम करना घरवालों को नहीं रास आया फतुहा : थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर गांव में प्रेम करना एक युवती को मंहगा पड़ा और उसकी कीमत जान गवांकर चुकानी पड़ी. प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर युवती के उसके परिजनों द्वारा ही गला दबा कर हत्या करने और प्रेमी युवक के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 5:44 AM
ऑनर किलिंग. युवती का प्रेम करना घरवालों को नहीं रास आया
फतुहा : थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर गांव में प्रेम करना एक युवती को मंहगा पड़ा और उसकी कीमत जान गवांकर चुकानी पड़ी. प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर युवती के उसके परिजनों द्वारा ही गला दबा कर हत्या करने और प्रेमी युवक के घर हमला कर तोड़-फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिक्रमपुर निवासी शिवजी प्रसाद के पुत्र मिथुन कुमार का गांव की ही एक युवती से महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक युवती के परिजनों को लगी, तो वे आक्रोशित हो गये. गुस्साये युवती के परिजनों ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और प्रेमी युवक के घर पर चढ़कर तोड़-फोड़ करते हुए जानलेवा हमला किया.
इस घटना से गांव में तनाव है. युवती के परिजनों ने हत्या के बाद शव का दाह-संस्कार कर दिया है. इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है. थाना अध्यक्ष नसीम अहमद ने ऐसी किसी घटना से इन्कार किया है.

Next Article

Exit mobile version