घर में घुसा ट्रक महिला की मौत
हिलसा : नूरसराय मुख्य मार्ग पर नदवर गांव में गुरुवार की रात ओवरलोड बालू लदा ट्रक एक घर में घुस गया. इससे घर में सो रही वृद्ध महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका पोता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके अलावा मलबे में दबकर तीन मवेशी भी मर गये. जानकारी के अनुसार कुर्मिया […]
हिलसा : नूरसराय मुख्य मार्ग पर नदवर गांव में गुरुवार की रात ओवरलोड बालू लदा ट्रक एक घर में घुस गया. इससे घर में सो रही वृद्ध महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका पोता गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इसके अलावा मलबे में दबकर तीन मवेशी भी मर गये. जानकारी के अनुसार कुर्मिया बिगहा से भोभी जानेवाली सड़क पर नदहा गांव के पास बालू लदा ट्रक गोपाल राम के फुसनुमा मकान में घुस गया. इससे घर के अंदर सो रही उसकी पत्नी कमला देवी की मौत हो गयी, जबकि पोता बबलू कुमार गंभीर रूप से जख्मी है.