विषाक्त प्रसाद से एक ही परिवार के 16 लोग बीमार
सहरसा : रविवार की शाम सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के काठो पंचायत के मटिहानी गांव में विषाक्त प्रसाद खाने से एक ही परिवार के 16 लोग बीमार हो गये. लोगों को सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भरती कराया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा उलटी व दस्त के शिकार लोगों का इलाज किया जा रहा है. […]
सहरसा : रविवार की शाम सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के काठो पंचायत के मटिहानी गांव में विषाक्त प्रसाद खाने से एक ही परिवार के 16 लोग बीमार हो गये. लोगों को सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भरती कराया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा उलटी व दस्त के शिकार लोगों का इलाज किया जा रहा है. सदानंद ने बताया कि रविवार शाम दो लोगों ने प्रसाद के नाम पर लड्डू व पेड़ा खिलाया था.