राजद को मत देना वोट की बरबादी : सुषमा स्वराज

एकमा/अमनौर : वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को सारण के अमनौर व महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के एकमा में चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश कांग्रेस की शासन से त्रस्त है. आम जनता को सरकार ने 10 सौगात दिये है, जिनमें महंगाई की मार, घोर भ्रष्टाचार, घोटाले की भरमार, किसानों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2014 5:07 AM

एकमा/अमनौर : वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को सारण के अमनौर व महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के एकमा में चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश कांग्रेस की शासन से त्रस्त है. आम जनता को सरकार ने 10 सौगात दिये है, जिनमें महंगाई की मार, घोर भ्रष्टाचार, घोटाले की भरमार, किसानों का हाहाकार, बंद कारोबार, ठप व्यापार, युवा बेरोजगार, महिलाओं से दुराचार और सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों का अत्याचार शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में परिवर्तन का माहौल है. नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री होंगे और देश को एक मजबूत सरकार मिलेगी, जो भ्रष्टाचार व महंगाई पर काबू लायेगी. उन्होंने देश को कांग्रेस मुक्त करने के बजाय प्रत्येक बूथ को कांग्रेस मुक्त करने की अपील की. उन्होंने कांग्रेस के सहयोगी राजद पर भी निशाना साधा. कहा, उन्हें वोट देना अपने वोटों की बरबादी करना है. उन्होंने सारण से राजीव प्रताप रूडी व महाराजगंज से जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के लिए वोट मांगा. वहीं, दोनों जगहों पर भाजपा प्रत्याशी क्रमश: रूडी व सीग्रीवाल ने अपनी जीत को सुनिश्चित बताया. श्री रूडी ने कहा कि हम एक वर्ग के बजाय पूरे समाज का वोट मांग रहे हैं, क्योंकि समाज सबको साथ लेकर चलता है.

Next Article

Exit mobile version