हसनपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में रविवार की सुबह अपराधियों ने कमल मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी.घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से पैदल ही भाग निकले. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कमल बिथान के पंचायत समिति सदस्य महेंद्र मुखिया का पुत्र था. वह कुछ सालों से अपनी ससुराल सिरसिया में रहता था. कमल पर बिथान और सीमावर्ती बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
वह 2012 में रोसड़ा उपकारा से भी भाग चुका था. फिलहाल वह जमानत पर था. ग्रामीणों का कहना है कि सुबह 9 बजे वह अपने घर में मछली बना रहा था. इसी क्रम में दो लोग वहां आये. आवाज देकर उसे बुलाया. जैसे ही कमल बाहर निकला अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली कमल के सीने में लगी है.
मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बता दें कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र की अहिलवार पंचायत की मुखिया ममता देवी के ससुर राजद नेता हरेराम यादव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.