पढ़ाई के लिए मां ने डांटा तो बेटी ने फांसी लगा दी जान, नौवीं कक्षा में पढ़ती थी छात्रा
आरा : भोजपुर जिले में मां के डाटने पर नौवीं कक्षा की छात्रा ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. परीक्षा में कम अंक लाने को लेकर मां ने रविवार की देर शाम पुत्री को डांटा तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. वह घर के किचेन में साड़ी का फंदा लगाकर पंखे से […]
आरा : भोजपुर जिले में मां के डाटने पर नौवीं कक्षा की छात्रा ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. परीक्षा में कम अंक लाने को लेकर मां ने रविवार की देर शाम पुत्री को डांटा तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. वह घर के किचेन में साड़ी का फंदा लगाकर पंखे से लटक गयी.
मृत छात्रा प्रीति कुमारी बतायी जाती है, जो हाउसिंग कॉलोनी निवासी गुड्डू सिंह की पुत्री थी. घटना रविवार की देर रात की है, जब परिवार के सभी सदस्य एक साथ खाना खाकर सोने के लिए अपने-अपने कमरे में जाने लगे, तभी प्रीति की मां ने अपनी पुत्री को पढ़ाई को लेकर डांटा. मां ने कहा कि पढ़ने में मन नहीं लगता है तो कहो पढ़ाई छोड़ा कर घर बैठा दें. इसी बात को लेकर छात्रा ने खुदकुशी कर ली.
सोमवार की सुबह जब परिवार के सदस्य सोकर उठे तो किचेन का दरवाजा बंद मिला. जब किचेन का दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि पुत्री किचेन में सीलिंग में लगी कुंडी में साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने नवादा थाने को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतारा और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजनों ने बताया कि घटना का कारण परीक्षा में कम अंक लाने के लिए प्रीति की मां ने उसे डाटा था. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन की ओर से किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया. इस मामले में यूडी कांड दर्ज किया गया है.