राजनेता हैं असली उग्रवादी उनके खिलाफ लड़ें नक्सली
गया : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने देश में नेताओं को असली उग्रवादी बताया है. उन्होंने नक्सलियों से इन नेताओं के खिलाफ संघर्ष करने आह्वान किया है. वह इमामगंज में पार्टी की तरफ से आयोजित संकल्प और आजादी रैली में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या पूरी तरह से […]
गया : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने देश में नेताओं को असली उग्रवादी बताया है. उन्होंने नक्सलियों से इन नेताओं के खिलाफ संघर्ष करने आह्वान किया है.
वह इमामगंज में पार्टी की तरफ से आयोजित संकल्प और आजादी रैली में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या पूरी तरह से नेताओं की उपज है. यह प्रशासनिक विफलता का भी परिणाम है. उन्होंने कहा कि नक्सली न तो देशद्रोही हैं और न ही उग्रवादी. असली उग्रवादी राजनेता हैं.