बिहार के 7 सीटों पर चुनाव कल
पटना : बिहार में कल चौथे चरण के चुनाव के तहत सात लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों से 94 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान के लिए कडी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इन सात सीटों में मधुबनी, झंझारपुर, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर (अनुसूचित जाति, आरक्षित), बेगुसराय और खगडिया शामिल हैं. सभी लोकसभा सीटें […]
पटना : बिहार में कल चौथे चरण के चुनाव के तहत सात लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों से 94 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान के लिए कडी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
इन सात सीटों में मधुबनी, झंझारपुर, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर (अनुसूचित जाति, आरक्षित), बेगुसराय और खगडिया शामिल हैं. सभी लोकसभा सीटें कोशी नदी क्षेत्र में आती हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में मधेपुरा से जद (यू) अध्यक्ष शरद यादव एवं उनके प्रतिद्वंदी राजद के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, मधुबनी से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता हुकुमदेव नारायण यादव, दरभंगा सीट से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और उनके विरोधी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद नेता एमएए फातमी शामिल हैं.
साथ ही पांच महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 1.12 करोड़ है. चुनावों के लिए 10,521 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही बेगुसराय जिले के साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा.