गोपालगंज में ट्रक से कुचल शिक्षिका की मौत, तोड़फोड़
गोपालगंज : नगर थाने के बसडिला खाप के समीप एनएच 28 पर बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर बाइक सवार शिक्षिका की मौत हो गयी, जबकि मृतका के दो भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतका कोन्हवा गांव के स्व श्रीकिशुन राम […]
गोपालगंज : नगर थाने के बसडिला खाप के समीप एनएच 28 पर बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर बाइक सवार शिक्षिका की मौत हो गयी, जबकि मृतका के दो भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतका कोन्हवा गांव के स्व श्रीकिशुन राम की 22 वर्षीया पुत्री रीना कुमारी थी, जो निजी विद्यालय में शिक्षिका थी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में तोड़फोड़ की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थावे थाने के भेड़िया गांव के अमन कुमार व सुनील राम अपनी मौसी को बुलाने के लिए मामा के घर गये थे.
बुधवार की सुबह मौसी को बाइक पर बैठा कर ला रहे थे. बसडिला के समीप अचानक एनएच से मुड़ गये, इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गयी.