बेगूसराय में मुखिया के देवर की गोली मार हत्या
भाकपा के जिला मंत्री का भतीजा था अजय सिंह बेगूसराय : नावकोठी थाना क्षेत्र की पहसारा पंचायत की मुखिया नीतू देवी के 35 वर्षीय देवर अजय सिंह उर्फ सरदार की अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के संंबंध में बताया जाता है कि अजय सिंह उर्फ सरदार शाम […]
भाकपा के जिला मंत्री का भतीजा था अजय सिंह
बेगूसराय : नावकोठी थाना क्षेत्र की पहसारा पंचायत की मुखिया नीतू देवी के 35 वर्षीय देवर अजय सिंह उर्फ सरदार की अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के संंबंध में बताया जाता है कि अजय सिंह उर्फ सरदार शाम में अपने घर से कुछ काम के लिए बाहर निकला था.
इसी क्रम में घात लगायेअपराधियों ने पहले ईंट व पत्थर से उस पर प्रहार किया. बाद में उसे गोली मार कर मौत की नींद सुला दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते फरार हो गये. अजय सिंह की हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नावकोठी के थानाध्यक्ष शशि कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और शव को अपने कब्जे में कर लिया. ज्ञात हो कि अजय सिंह उर्फ सरदार का अापराधिक छवि रहा है. कई केसों में वह अभी बेल पर था. अजय सिंह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री गणेश सिंह का भतीजा है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. प्रथम दृष्टया से आपसी रंजिश व प्रतिशोध में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.
आपसी रंजिश में वार्ड सदस्या की गोली मार कर हत्या
सुपौल : जदिया थाना क्षेत्र की परसागढ़ी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 04 की वार्ड सदस्या शांति देवी की बुधवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. इस मामले को लेकर मृतका के पुत्र दशरथ राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. वार्ड सदस्या का पुत्र दशरथ राम शादी-विवाह के मौके पर शहनाई बजाने का कार्य करता है, जबकि इसका संचालन मनोज मंडल करता है. एक शादी समारोह में दशरथ राम शहनाई बजाने नहीं गया. इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार गाली-गलौज भी हो चुकी है. गाली-गलौज से बढ़ती दुश्मनी हत्या के रूप में बदल गयी.
मालूम हो कि इस मामले को लेकर करीब आठ माह पहले मनोज मंडल व दशरथ राम के बीच मारपीट हुई थी. मृतका के पति महेंद्र राम ने बीच-बचाव करने गया तो मनोज मंडल ने महेंद्र राम के साथ मारपीट की. इसके बाद मृतका के पति ने अनुसूचित जाति थाने में आवेदन देकर एससी-एसटी के तहत मनोज मंडल सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
वहीं मनोज मंडल ने जदिया थाने में महेंद्र राम सहित अन्य पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मनोज मंडल द्वारा मुकदमा उठाने का दबाव बनाया जा रहा था.
साथ ही अक्सर मनोज मंडल द्वारा धमकी दी जा रही थी कि अगर मुकदमा नहीं उठाया, तो एक एक आदमी को गोली मार देंगे. इस बाबत थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण हत्या हुई है. इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र के आवेदन पर मनोज मंडल व राजेश मंडल के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.