कोयले से लदी मालगाडी की आठ बोगी पटरी से उतरी

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिला के राजमहल-भागलपुर रेल मार्ग पर कोयले से लदी एक मालगाडी की आठ बोगी आज पटरी से उतर गयी.रेलवे सूत्रों ने बताया कि झारखंड राज्य के गोड्डा जिला के राजमहल स्थित इस्टर्न कोफिल्ड्स के लालमटिया कोयला खदान से कोयला लेकर मालगाडी बिहार के भागलपुर जिला के कहलगांव स्थित एनटीपीसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2014 4:59 PM

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिला के राजमहल-भागलपुर रेल मार्ग पर कोयले से लदी एक मालगाडी की आठ बोगी आज पटरी से उतर गयी.रेलवे सूत्रों ने बताया कि झारखंड राज्य के गोड्डा जिला के राजमहल स्थित इस्टर्न कोफिल्ड्स के लालमटिया कोयला खदान से कोयला लेकर मालगाडी बिहार के भागलपुर जिला के कहलगांव स्थित एनटीपीसी के पावर संयंत्र जा रही थी. तभी जंगल गोपाली और बादलबाबा इलाके के बीच उसकी आठ बोगी पटरी से उतर गयी.

सहायक महाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा ने बताया कि मामले की पडताल के लिए एक जांच टीम का गठन किया गया है. इस दुर्घटना के कारण रेल यातायात बाधित हो गया है. रेल पटरी से दुर्घटनाग्रस्त हुई मालगाडी की बोगियों तथा उस पर लदे कोयले को हटाने का प्रयास जारी है. सूत्रों ने ट्रेन दुर्घटना के पीछे मालगाडी से कोयला चोरी करने वाले असमाजिक तत्वों का हाथ होने की संभावना जतायी है.

Next Article

Exit mobile version