वक्त है अपना प्रतिनिधि चुनने का

मधेपुरा : आज लोकतंत्र का महापर्व है. यह वक्त है अपना प्रतिनिधि चुनने का. अपनी सरकार बनाने का और देश गढ़ने का. उपरोक्त बातें प्रभात खबर कार्यालय आयोजित कार्यक्रम में मतदान का संकल्प लेते हुए युवाओं ने कही. युवाओं ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वोट डाल कर अपने अधिकार का, अपने कर्तव्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 5:31 AM

मधेपुरा : आज लोकतंत्र का महापर्व है. यह वक्त है अपना प्रतिनिधि चुनने का. अपनी सरकार बनाने का और देश गढ़ने का. उपरोक्त बातें प्रभात खबर कार्यालय आयोजित कार्यक्रम में मतदान का संकल्प लेते हुए युवाओं ने कही.

युवाओं ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वोट डाल कर अपने अधिकार का, अपने कर्तव्य का पालन करें. आपके बहुमूल्य वोट आपके जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगें. वो जनप्रतिनिधि देश की दशा दिशा तय करेगें. यह महान पर्व हर साल नहीं आता है. इसमें जनता की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. हरएक का वोट बराबर है, कीमती है. किसी के बहकावे में आकर अपने वोट का प्रयोग न करें.

यह सिर्फ आपके लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी घातक हो सकता है. वोट सिर्फ मतदान नहीं होता, बल्कि यह आपके बच्चों का सुनहरा भविष्य तय करता है. इस कार्यक्रम में शहर के दर्जनों युवाओं ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version