ट्रेन से टकराया वैन, महिला मरी

गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर सोमवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन से अनियंत्रित पिकअप वैन टकरा गया. हादसे में पिकअप वैन पर सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि उसे चला रहे मृतका के पति गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 7:41 AM
गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर सोमवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन से अनियंत्रित पिकअप वैन टकरा गया. हादसे में पिकअप वैन पर सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि उसे चला रहे मृतका के पति गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है.
मृत महिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पड़रौना थाना क्षेत्र के सेमरिया बाजार के निवासी मार्कंडेय राठौर की पत्नी विमलावती देवी थी. मृतका के भाई शिवनाथ राठौर ने बताया कि पति-पत्नी पिकअप वाहन से पुराना कपड़ा लेकर बर्तन बदलने का काम करते थे. सोमवार की सुबह दोनों बरहिमा चौक निवासी अपने रिश्तेदार मानसिंह राठौर के यहां से आ रहे थे. रास्ते में करमैनी ढाला के समीप मानवरहित रेलवे फाटक के पास थावे की ओर से पैसेंजर ट्रेन आ रही थी. कुहासे के कारण ट्रेन दिखायी नहीं दी, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
हादसे के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों की मदद से भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल विमला देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं मार्कंडेय राठौर को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. हासदे के बाद थावे स्टेशन से रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने हादसे की जांच की. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को रेल पुलिस ने जब्त किया. मामले में देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं थी. उधर, थावे रेल पुलिस का कहना था कि हादसे के बाद उच्च स्तरीय जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version