बिहार : ट्रक व कार की टक्कर में शिक्षक की मौत, पांच जख्मी
किसी रिश्तेदार की मौत पर देखने के लिए कार से जा रहे थे गढ़हारा बेगूसराय : फुलवड़िया थाने के एनएच 28 पर मालती कोयला डिपो के निकट मंगलवार को ट्रक और कार के आमने-सामने की टक्कर में लगभग 62 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में कार पर सवार […]
किसी रिश्तेदार की मौत पर देखने के लिए कार से जा रहे थे गढ़हारा
बेगूसराय : फुलवड़िया थाने के एनएच 28 पर मालती कोयला डिपो के निकट मंगलवार को ट्रक और कार के आमने-सामने की टक्कर में लगभग 62 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
सड़क दुर्घटना में कार पर सवार महिला सहित एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद ट्रक के चालक और खलासी फरार हो गये. लोगों का इलाज बरौनी के निजी अस्पताल में जख्मी चल रहा है. पुलिस ने ट्रक और क्षतिग्रस्त कार को बरामद कर लिया है.
फुलवड़िया के थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि मृतक की पहचान पासोपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक उदल राय के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. सड़क दुर्घटना में कार पर सवार गुड़िया देवी (30 वर्ष), काजल कुमारी (18 वर्ष), स्नेहा कुमारी (10 वर्ष), सोनम कुमारी (05 वर्ष) तथा गाड़ी का चालक अविनाश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस ने बताया कि गढ़हारा गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक के किसी रिश्तेदार की मौत हो गयी थी.
उसी को देखने के लिए वह अपने परिजनों के साथ कार से गढ़हारा जा रहे थे. एनएच 28 पर ओवरटेक करने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से उक्त हादसा हुआ है. फुलवड़िया थाने में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.