झुलसी महिला की पटना में इलाज के दौरान मौत
बेटी को पीएमसीएच में छोड़ कर पिता फरार नवगछिया (भागलपुर) : रंगरा के पुवारी टोला में पति की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी के साथ खुद को आग लगा लेने से गंभीर रूप से झुलसी हेमा देवी (50) की शनिवार की देर रात पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. उसकी बेटी कुसुम […]
बेटी को पीएमसीएच में छोड़ कर पिता फरार
नवगछिया (भागलपुर) : रंगरा के पुवारी टोला में पति की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी के साथ खुद को आग लगा लेने से गंभीर रूप से झुलसी हेमा देवी (50) की शनिवार की देर रात पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. उसकी बेटी कुसुम (20) का उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
शनिवार तड़के विनय ठाकुर की पत्नी हेमा देवी और उसकी छोटी बेटी कुसुम कुमारी ने केरोसिन छिड़क कर खुदकुशी करने के इरादे से आग लगा ली थी. उनकी हालत नाजुक देख पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. पति मायागंज अस्पताल से ही फरार हो गया था. विनय ठाकुर के भतीजे व महिला के भाई एंबुलेंस से मां-बेटी को पटना ले गये थे.
वहां पीएमसीएच के बदले एक निजी क्लिनिक में उन्हें भर्ती कराया गया. हेमा देवी की मौत की सूचना पित को उसके भतीजे ने दी. इसके बाद भागलपुर से विनय ठाकुर रविवार की सुबह पटना पहुंचा और शव को अस्पताल से निकाल कर बिना पोस्टमार्टम कराये पटना में ही दाह-संस्कार कर दिया. इसके बाद इलाजरत बेटी को अस्पताल में ही छोड़ कर सभी परिजन भाग गये. लड़की पटना के निजी अस्पताल में अकेली पड़ी हुई है.
वह जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रही है. इधर गांव में विनय ठाकुर के घर में ताला लटका हुआ है. घर के आस-पास मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.