कोलकाता-जोधपुर एक्स में मिली सफलता
गया : गया जंक्शन पर जीआरपी की टीम ने सोमवार को कोलकाता-जोधपुर एक्सप्रेस के एसी-2 कोच की चेकिंग के दौरान 230 कछुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर की पहचान नवादा जिले के अकबरपुर निवासी रमीज खान के रूप में की गयी है. तस्कर के बाकी साथी भागने में सफल रहे.
जानकारों के मुताबिक, जब्त कछुओं की कीमत करीब 11 लाख रुपये है. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शराब धंधेबाजों को पकड़ने के लिए गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में छापेमारी की जा रही है. कोलकाता-जोधपुर एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को देख एक युवक एसी-2 बोगी के अंदर घुस गया.
पुलिस ने जब एसी-2 कोच में छापेमारी की, तो 230 कछुए बरामद हुए. पुलिस ने कछुओं को लेकर बैठे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके साथी पुलिस को देख भाग गये. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. जब्त कछुओं को वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया है.