आभूषण व्यवसायी की हत्या
हत्या के विरोध में आभूषण मंडी की दुकानें आज रहेंगी बंद मुजफ्फरपुर : गरीब स्थान मंदिर के पास बुधवार रात 8.30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी रोहित कुमार को गोली मार दी. प्रसाद अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही नगर थानेदार केपी सिंह ने पुलिस बल […]
हत्या के विरोध में आभूषण मंडी की दुकानें आज रहेंगी बंद
मुजफ्फरपुर : गरीब स्थान मंदिर के पास बुधवार रात 8.30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी रोहित कुमार को गोली मार दी. प्रसाद अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही नगर थानेदार केपी सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस सीसीटीवी की जांच में जुटी है. हत्या से आभूषण व्यवसायियों में भारी आक्रोश है.
गुरुवार को हत्या के विरोध में आभूषण मंडी की दुकानें बंद रहेंगी. जानकारी के अनुसार, व्यवसायी मुकेश टोपी केदारनाथ रोड में रहते हैं. उनकी गरीब स्थान मंदिर के पास लक्ष्मी अलंकार नाम से आभूषण की दुकान है. रात साढ़े आठ बजे उनका एकलौता बेटा रोहित दुकान पर बैठा था. वह दुकान बढ़ा कर घर जाने की तैयारी में था.
इसी बीच दो अपराधी अपाचे बाइक से दुकान पर पहुंचे. दोनों के हाथों में दो-दो पिस्टल थी. बिना कुछ बोले ही रोहित पर फायरिंग कर फरार हो गये. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े. रोहित को इलाज के लिए ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद अस्पताल ले गये, लेकिन उसकी मौत हो गयी.