चुनाव प्रचार में लगे नेताओं ने चेन्नई बम विस्फोट की भर्त्सना की

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार की व्यवस्तता के बीच विभिन्न दलों के राजनेताओं ने आज पार्टी लाईन से हटकर चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन पर बेंगलूर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में हुए दोहरे बम विस्फोट की भर्त्सना करते हुए इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमों लालू प्रसाद ने इस विस्फोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 6:01 PM

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार की व्यवस्तता के बीच विभिन्न दलों के राजनेताओं ने आज पार्टी लाईन से हटकर चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन पर बेंगलूर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में हुए दोहरे बम विस्फोट की भर्त्सना करते हुए इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमों लालू प्रसाद ने इस विस्फोट को आतंकियों की हरकत बताते हुए आज कहा कि सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.

उजियारपुर, सारण और महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने के पूर्व लालू ने चेन्नई विस्फोट को आतंकी हमला बताते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद है और इसकी सभी को भर्त्सना करनी चाहिए. देश में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.

वहीं भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर देश में आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाएगी.

उन्होंने विस्फोट की इस घटना को बहुत दुखद बताते हुए केंद्र की संप्रग सरकार पर देश में आतंकवाद पर काबू पाने ने विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार चार दिन जगने पर आठ दिन सो जाती है जिसका आतंकवादी लाभ उठाते हैं और ऐसे में केंद्र की अनदेखी के कारण आज से भी बडी घटी घटना घट सकती है. शाहनवाज ने कहा कि देश में आतंक ने सिर उठा रखा है और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा आतंक के खिलाफ लडाई छेडेगी.

Next Article

Exit mobile version