24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : जानिए आखिर क्‍यों इस महिला ने तीन बच्चों समेत खाया जहर, चारों की हुई मौत

Advertisement

दुखद. पति की बेवफाई से परेशान पत्नी ने उठाया कदम 10 जनवरी को गांव की ही लड़की से की शादी घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा किशनगंज/बहादुरगंज : आखिरकार पति की बेवफाई से तंग आकर पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. इलाज के दौरान 27 वर्षीया मसिया खातून, छह वर्षीय […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
दुखद. पति की बेवफाई से परेशान पत्नी ने उठाया कदम
10 जनवरी को गांव की ही लड़की से की शादी
घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा
किशनगंज/बहादुरगंज : आखिरकार पति की बेवफाई से तंग आकर पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. इलाज के दौरान 27 वर्षीया मसिया खातून, छह वर्षीय मशकूर, तीन वर्षीया आयशा व सात माह के अबरार की मौत हो गयी. घटना जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के मुहम्मद नगर गांव की है.
जानकारी के अनुसार पति अंसार ने अपनी पत्नी मसिया खातून को बगैर बताये पड़ोस की ही छोटी बेगम नामक एक लड़की से निकाह कर लिया. इस शादी की जानकारी जब पहली पत्नी मसिया को मिली, तो पति की बेवफाई वह बर्दाश्त नहीं कर सकी. शनिवार की देर शाम उसने अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ कीटनाशक पी लिया.
हालांकि इलाज के दौरान एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मसिया और उसके छह वर्ष के बड़े बेटे मशकूर आलम ने शनिवार की देर रात दम तोड़ दिया. रविवार को चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी तीन वर्ष की आयशा और सात महीने के मोहम्मद अबरार की जान नहीं बच सकी. चिकित्सकों ने बताया कि चारों को जब इलाज के लिए लाया गया, तो गंभीर हालत थे. घटना के संबंध में पूछे जाने पर मसिया के पति अंसार आलम ने कहा कि उसकी पहली पत्नी मसिया पागल थी. उन्होंने कहा कि दुनिया में और भी लोग दूसरी शादी रचाते हैं, तो क्या सभी की पत्नी जहर खा लेती है.
पति के दूसरे निकाह से गुस्से में लिया फैसला
जानकारी के अनुसार मोहम्मदनगर पंचायत के डांगीपड़ा खरसैल निवासी 32 वर्षीय अंसार आलम ने बीते 10 जनवरी को गांव की ही किसी लड़की से दूसरी शादी रचा ली. इस शादी से मसिया नाराज हो गयी.
उसे यह शादी कतई मंजूर नहीं था. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर अनबन हो रही थी, लेकिन जब पति ने मसिया की कोई बात नहीं सुनी तो शनिवार की शाम मसिया खातून ने अपने तीनों बच्चों को कीटनाशक खिला दिया एवं फिर खुद भी उस जहर को पी लिया. थोड़ी ही देर बाद हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने हल्ला किया.
आसपास के लोगों के सहयोग से सभी को वाहन पर लाद कर गंभीर अवस्था में चारों को किशनगंज एमजीएम में भर्ती कराया गया. शनिवार की रात ही मासिया व उसके सात वर्षीय पुत्र मशकूर आलम की मौत हो गयी़ रविवार की सुबह आयशा व अबरार की भी मौत हो गयी. इस दुखद घटना की चर्चा लोगों की जुबान पर है. घर में सन्नाटा पसरा है एवं पूरे गांव में मातम का माहौल है.
एफआईआर दर्ज कर करेंगे कार्रवाई
बहादुरगंज के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महफूज आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. पुलिस मामले की छानबीन व आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels