जहानाबाद में हथियार के साथ पकड़ा गया कॉन्ट्रैक्ट किलर

पुलिस की हिरासत से फरार हजारीबाग का अपराधी भी गिरफ्तार जहानाबाद : काको थाने के सहबाजपुर गांव के निवासी पेशे से मुंशी (वसीकानवीस) बटेश्वर यादव की हत्या करने की योजना भेलावर ओपी के मई गांव में बनायी गयी थी. शनिवार को मुंशी का मर्डर करने के लिए तीन अपराधी साजिशकर्ता बलजीत कुमार साहसी उर्फ पिंटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 6:21 AM
पुलिस की हिरासत से फरार हजारीबाग का अपराधी भी गिरफ्तार
जहानाबाद : काको थाने के सहबाजपुर गांव के निवासी पेशे से मुंशी (वसीकानवीस) बटेश्वर यादव की हत्या करने की योजना भेलावर ओपी के मई गांव में बनायी गयी थी. शनिवार को मुंशी का मर्डर करने के लिए तीन अपराधी साजिशकर्ता बलजीत कुमार साहसी उर्फ पिंटू के घर पर इकट्ठा हुए थे.
इसकी भनक पाते ही वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने रविवार की सुबह में छापेमारी कर बलजीत कुमार व महमदपुर-वभना निवासी मुकेश कुमार को एक देसी पिस्तौल, दो गोलियां और तीन मोबाइल फोन के साथ धर दबोचा. मौका पाकर परसबिगहा थाने के जमुआवां निवासी दीपू कुमार भाग निकला. एसपी मनीष ने पुलिस ऑफिस में प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने दो अन्य मामलों का भी उद्भेदन किया. उन्होंने बताया कि पिकअप वैन अगवा किये जाने के मामले में गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्तौल, दो गोलियां और एक मोबाइल फोन जब्त हुआ है. पुलिस को चकमा देकर दो माह पूर्व फरार आर्म्स एक्ट का अभियुक्त भी पकड़ा गया है.
बटेश्वर को मारने की थी योजना : सहबाजपुर निवासी बटेश्वर यादव मुंशी गिरि के साथ जमीन का भी कारोबार करता है.खरीदी गयी चार डिसमिल जमीन बेचने से इन्कार करने पर बलजीत ने बटेश्वर की हत्या की साजिश रची. हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए मुकेश और दीपू के साथ दो लाख रुपये पर सौदा तय हुआ था. बलजीत ने कॉन्ट्रैक्ट किलरों को 20 हजार रुपये एडवांस दिये थे. मर्डर के बाद एक लाख 80 हजार रुपये भुगतान करना था.
अपराधियों ने वैन किया था अगवा
: चार जनवरी की रात इरकी ग्रिड के पास समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थानांतर्गत नेयारी निवासी ड्राइवर मिथिलेश राम को अगवा कर बीआर 01जीएफ-4438 नंबर के पिकअप वैन को हथियारबंद चार लुटेरों ने अगवा किया था. इसका उद्भेदन कर पुलिस ने जहानाबाद के ऊंटा-मदारपुर निवासी रंजन कुमार यादव को एक देसी पिस्तौल, दो गोलियां और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस हिरासत से फरार अभियुक्त भी पकड़ाया : एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शनिवार की रात काको मोड़ के समीप हजारीबाग (झारखंड) जिले के रोला गांव के निवासी रिषु कुमार को गिरफ्तार किया. आर्म्स एक्ट के मामले में इस युवक के विरुद्ध जहानाबाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जो 21 नवंबर की रात पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. पुलिस उसे पकड़ने के लिए सक्रिय थी, जिसमें सफलता हासिल हुई.
पटना के कोचिंग संचालक पर हमले की थी योजना : काको मोड़ से गिरफ्तार हजारीबाग के रोला गांव निवासी रिषु कुमार ने पटना के राजेंद्रनगर इलाके में संचालित आदर्श कोचिंग के संचालक पर हमला करने की योजना बनायी थी.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समक्ष उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह खुलासा किया है. रिषु वर्ष 2017 नवंबर माह में जहानाबाद में अपने साथी रवि यादव के साथ गिरफ्तार हुआ था. उसके पास से हथियार बरामद हुआ था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया था.
उसने पटना के कुछ अपराधियों के साथ मिल कर कोचिंग संचालकों से रंगदारी वसूलने का धंधा शुरू किया था. उसी क्रम में वह आदर्श कोचिंग के संचालक को रंगदारी के लिए डराने की नीयत से उनकी गाड़ी पर फायरिंग करने की योजना के तहत जहानाबाद से पटना जानेवाला था.

Next Article

Exit mobile version