आरा में महंत की गला रेत हत्या
आरा. पवना थाना क्षेत्र के पवार-नरौनी गांव के डंगरा मठ में गुरुवार की रात अपराधियों ने महंत महंगु दास की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी. वह पवना के निवासी थे. इससे गुस्साये स्थानीय लोगों ने नरौनी गांव के पास आरा-सहार मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही डॉग स्कॉवायड और […]
आरा. पवना थाना क्षेत्र के पवार-नरौनी गांव के डंगरा मठ में गुरुवार की रात अपराधियों ने महंत महंगु दास की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी. वह पवना के निवासी थे. इससे गुस्साये स्थानीय लोगों ने नरौनी गांव के पास आरा-सहार मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही डॉग स्कॉवायड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और खून के नमूने और हत्या में इस्तेमाल की गयी कुल्हाड़ी सहित अन्य सामान को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए अपने साथ ले गयी. वहीं, एएसपी आशीष भारती, डीसीएलआर कृष्ण मोहन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
मृतमहंत के पुत्र गरीबन भगत के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एएसपी के निर्देश के बाद अगिआंव के इंस्पेक्टर एमके सिन्हा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. इसमें उदवंतनगर के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, गड़हनी के थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता और पवना के थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार शामिल हैं. गौरतलब है कि छह वर्ष पूर्व भी इस मठ के महंत पवार निवासी सुदामा दास को जिंदा जला कर मार दिया गया था.
क्या कहते हैं एएसपी
एएसपी आशिष भारती ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एक टीम बनायी गयी है. पुलिस पूर्व के विवाद, मठ की जमीन और पूर्व में महंत की हुई हत्या को भी जोड़ कर अनुसंधान कर रही है. मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा.