आरोपित नक्सली राजदेव यादव हुआ गिरफ्तार…..जानिए क्या था मामला
गोह (औरंगाबाद) : बंदेया थाने की पुलिस ने पोकलेन जलाने के आरोपित नक्सली राजदेव यादव को गोह थाने के गमहारी गांव से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. इस बारे में थानाध्यक्ष क्रांति रमन ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपितों से पूछताछ के दौरान पोकलेन जलाने में राजदेव की भी संलिप्तता पायी गयी […]
गोह (औरंगाबाद) : बंदेया थाने की पुलिस ने पोकलेन जलाने के आरोपित नक्सली राजदेव यादव को गोह थाने के गमहारी गांव से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. इस बारे में थानाध्यक्ष क्रांति रमन ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपितों से पूछताछ के दौरान पोकलेन जलाने में राजदेव की भी संलिप्तता पायी गयी थी. इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. पोकलेन मशीन जलाने के मामले में अब तक 11 अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गौरतलब है कि 16 जून, 2017 को साव बिगहा गांव के समीप नहर उड़ाही कार्य में लगी पोकलेन मशीन को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में सोन नहर के एक इंजीनियर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.