बिहार : आरोपितों को छोड़ना थानाध्यक्ष को पड़ा भारी…..जानें कैसे
बेगूसराय : शराब कारोबारियों को छोड़ने के आरोप में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार झा को मुंगेर रेंज के डीआईजी विकास वैभव ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही सदर एसडीपीओ सह एएसपी मिथिलेश कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है. इसकी पुष्टि एसपी आदित्य कुमार ने की है. एसपी ने बताया […]
बेगूसराय : शराब कारोबारियों को छोड़ने के आरोप में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार झा को मुंगेर रेंज के डीआईजी विकास वैभव ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही सदर एसडीपीओ सह एएसपी मिथिलेश कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है. इसकी पुष्टि एसपी आदित्य कुमार ने की है.
एसपी ने बताया कि 19 नवंबर, 2017 को मुफस्सिल पुलिस ने रजौड़ा सिकंदरपुर गांव से शराब लदे एक पिकअप वैन के साथ चार लोगों को पकड़ा था. 24 घंटे के भीतर चारों को निर्दोष बताते हुए थाने से ही छोड़ दिया गया था. मामले में सदर एसडीपीओ ने भी पकड़े गये चारों लोगों को निर्दोष होने की पुष्टि की थी.
धंधेबाजों को निर्दोष बताकर थाने से छोड़े जाने के बाद पुलिस कई आरोपों से घिरने लगी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने डीआइजी को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी.
मुंगेर डीआइजी ने विकास वैभव ने जांच करायी, तो मुफस्सिल थानाध्यक्ष व एएसपी सह सदर एसडीपीओ की भूमिका संदिग्ध पायी गयी. जांच के बाद मुंगेर डीआइजी ने कार्रवाई की है. उल्लेखनीय है कि शराब मामले में ही बखरी के तत्कालीन थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ मिश्रा को भी डीआइजी ने सस्पेंड किया था. वहीं शराबबंदी को लेकर एसपी व डीआइजी के कड़े तेवर से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.