भाजपा ने की लालू पर मुकदमा चलाने की मांग

पटना: भाजपा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर बिहार में चुनावी माहौल को विषाक्त करने और सांप्रदायिक माहौल बनाने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला और लालू प्रसाद पर मुकदमा करने व राजद की मान्यता समाप्त करने की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 6:43 AM

पटना: भाजपा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर बिहार में चुनावी माहौल को विषाक्त करने और सांप्रदायिक माहौल बनाने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला और लालू प्रसाद पर मुकदमा करने व राजद की मान्यता समाप्त करने की मांग की.

प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि लालू प्रसाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को ‘कसाई’ और ‘जल्लाद’ कह रहे हैं. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर वे भाजपा के प्रति मुसलमानों में खौफ पैदा करना चाहते हैं.

उन्होंने बताया कि सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन मोबाइल फोन से भाजपा कार्यकर्ताओं को लगातार धमकियां दे रहे हैं. उन्हें किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने की भी मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा चुनाव सेल के प्रदेश संयोजक प्रशांत वर्मा, राधिका रमण, कुमार सचिन, जयप्रकाश आदि भी थे. वही भाजपा में शामिल हुई वीणा शाही ने कहा कि कांग्रेस ने देश को नरक बना दिया. 100 चूहे मिल कर शासन चलाये, उससे बेहतर है कि नरेंद्र मोदी जैसा एक शेर देश का शासन चलाये. मैं भाजपा में अपनी उपयोगिता साबित करूंगी. पार्टी को आगे बढ़ाऊंगी. राजद के बार में उन्होंने कहा कि वहां काम कहां होता है, सिर्फ राजनीति होती है.

Next Article

Exit mobile version