profilePicture

बिहार : नक्सलियों ने रचि थी इमामगंज को दहलाने की साजिश, सुरक्षा बलों ने किया नाकाम

इमामगंज (गया) : सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के इमामगंज को दहलाने की साजिश नाकाम करते हुए 10-10 किलो के दो आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया. दोनों शक्तिशाली आईईडी सलैया थाने के तिलकडीक गांव के पास बोधिया पहाड़ जानेवाली कच्ची सड़क के किनारे लगाये गये थे. सुरक्षा बलों ने बिना समय गंवाये इलाके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 5:33 AM
an image
इमामगंज (गया) : सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के इमामगंज को दहलाने की साजिश नाकाम करते हुए 10-10 किलो के दो आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया. दोनों शक्तिशाली आईईडी सलैया थाने के तिलकडीक गांव के पास बोधिया पहाड़ जानेवाली कच्ची सड़क के किनारे लगाये गये थे. सुरक्षा बलों ने बिना समय गंवाये इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.
जवानों ने सर्च आॅपरेशन में खोजी कुत्ता (मोरा) की भी मदद ली. जांबाज मोरा ने नक्सलियों द्वारा सड़क किनारे लगाये गये दो आईईडी को ढूंढ़ निकाला. बाद में जवानों ने दोनों आईईडी को जमीन के अंदर से बाहर निकाल कर उसे निष्क्रिय बना दिया. सलैया स्थित सीआरपीएफ कैंप के इंस्पेक्टर सुरेंद्र दास ने बताया कि बोधिया पहाड़ की ओर जानेवाली कच्ची सड़क के किनारे 10-10 किलो के दो आईईडी प्लांट किये गये थे. इसे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को टारगेट कर लगाया था.
जिसे समय रहते ढ़ूंढ़ लिया गया. बम निरोधक दस्ते को बुला कर दोनों आईईडी को बाहर निकाला गया और उसे कमांडेंट पीके सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी संजय त्रिपाठी व सहायक कमांडेंट सुजीत कुमार की मौजूदगी में विस्फोट करा कर निष्क्रिय कर दिया गया. कमांडेंट ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान इस रास्ते से सुरक्षाबलों की टुकड़ियां भी गुजरती हैं. इसी कारण इस रास्ते पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को टारगेट कर आईईडी को प्लांट किया होगा. यह काफी विध्वंसक था और इसकी चपेट में आने से बड़ी गाड़ियों काे भी बड़ा नुकसान हो सकता था.

Next Article

Exit mobile version