ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो मरे

दरियापुर (सारण) : डेरनी थाने के भेल्दी-दिघवारा पथ पर रसूलपुर गांव के समीप बुधवार को ट्रैक्टर के धक्के से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दरियापुर थाने के अकिलपुर गांव निवासी भगत राय का पुत्र अजय राय अपने दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 5:38 AM
दरियापुर (सारण) : डेरनी थाने के भेल्दी-दिघवारा पथ पर रसूलपुर गांव के समीप बुधवार को ट्रैक्टर के धक्के से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
दरियापुर थाने के अकिलपुर गांव निवासी भगत राय का पुत्र अजय राय अपने दो साथियों के साथ भेल्दी में सरस्वती पूजा के लिए मूर्ति का पैसा देकर घर लौट रहा था. इसी दौरान रसूलपुर गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में तीनों आ गये. इस हादसे में अजय राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वहीं साथ बैठे दोनों साथी कांग्रेस राय तथा मुन्ना राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों को पीएमसीएच भेजा, जहां मुन्ना राय की भी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. अजय राय दूसरे राज्य में वाहन चलाने का काम करता था. वह एक सप्ताह पहले ही घर आया था.
घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. अजय की पत्नी कलावती देवी तथा दो बच्चियां शव से लिपट कर चीत्कार कर उठीं. वही बेटे के शव को देख कर मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version