दूल्हे के बहनोई की गोली मार कर हत्या
बिहारशरीफ (नालंदा). शहर के लहेरी थाने के मछली मार्केट के पास शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे अपराधियों ने बरात में शामिल दूल्हे के बहनोई की गोली मार कर हत्या दी. अपराधियों ने सिर में सटा कर गोली मारी. घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर तीन चक्र गोलियां भी चलायीं. घटना के […]
बिहारशरीफ (नालंदा).
शहर के लहेरी थाने के मछली मार्केट के पास शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे अपराधियों ने बरात में शामिल दूल्हे के बहनोई की गोली मार कर हत्या दी. अपराधियों ने सिर में सटा कर गोली मारी. घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर तीन चक्र गोलियां भी चलायीं. घटना के तत्काल बाद पुलिस ने तीन अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. दूल्हे का बहनोई फौजी था. वह हजारीबाग के मेरू ट्रेनिंग कैंप में पदस्थापित था. घटना में छह अपराधियों के शामिल होने की बात एसडीपीओ शम्स अफरोज ने बतायी है. तीन अन्य की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. छापेमारी की जा रही है.
अपराधियों ने क्यों ली जान
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम शहर के खंदक पर से बिंद थाने के अलीपुर गांव निवासी शिव दयाल कुमार की बरात निकली थी. बरात जैसे ही पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास पहुंची कि वहां कुछ अज्ञात युवक बरात में घुस कर बैंड-बाजे के साथ नाचने लगे. इस क्रम में मौके पर युवकों ने बरात में शामिल लोगों के साथ मारपीट भी की. इसमें मृतक का चचेरा भाई नीतीश कुमार चोटिल हो गया. मौके पर दूल्हे के बहनोई ने युवकों को पकड़ लिया. इस बात से गुस्साये युवकों ने देख लेने की धमकी देकर वहां से खिसक गये. बरात को शहर के मछली मार्केट स्थित एक मैरेज हॉल में ठहरना था. वहां दो बाइकों से पहुंचे छह अपराधियों ने बरात पार्टी की पहचान कर मारपीट शुरू कर दी. मृतक का छोटा साला शिव निकेतन कुमार ने बताया कि चार ने अपने हाथों में पिस्तौल ले रखा था, जबकि दो के हाथ में तलवार थी. एक ने दूल्हे के बहनोई सरमेरा थाने के चेरो गांव निवासी ईश्वर प्रसाद सिंह के 40 वर्षीय पुत्र व पेशे से फौजी अनिल कुमार सिंह के सिर में गोली मार दी. इस घटना में उनकी मौत मौके पर ही हो गयी.
बिहारशरीफ के एसडीपीओ शम्स अफरोज ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना के वक्त रामचंद्रपुर में लहेरी थाना पुलिस गश्ती पर निकली थी. इसकी जानकारी मिलते ही लहेरी इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह, नगर इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश व दीप नगर थानाध्यक्ष राजनंदन के संयुक्त प्रयास के बाद से देवी सराय मोड़ से तीन अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें नालंदा थाने के नोना गांव निवासी इंद्रजीत कुमार, उसका भाई धर्मवीर कुमार व उसका एक मित्र विपिन कुमार शामिल हैं. तीनों शहर के भैसासूर मुहल्ले में एक शादी समारोह में आये थे. मृतक के एक साले शैलेंद्र कुमार ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद जिन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. उनके शर्ट पर खून के निशान पाये गये हैं. संबंधित खून के नमूने को मृतक के खून से मैच कराया जायेगा. अपराधियों को सजा दिलाने के लिए इसे साक्ष्य के तौर पेश किया जायेगा.