बिहार : सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, लोगों ने जाम की सड़क

नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के पास ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर बिहारशरीफ : नूरसराय थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-एकंगरसराय पथ पर रविवार की सुबह सात बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गयी. मृतका प्यारी देवी (45 वर्ष) और सोनू कुमार (26 वर्ष) परबलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 7:40 AM
नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के पास ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
बिहारशरीफ : नूरसराय थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-एकंगरसराय पथ पर रविवार की सुबह सात बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गयी. मृतका प्यारी देवी (45 वर्ष) और सोनू कुमार (26 वर्ष) परबलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव के निवासी थे.
प्यारी देवी बिहारशरीफ के एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत थीं तथा रविवार की सुबह उनका पुत्र सोनू कुमार बाइक से उन्हें ड्यूटी के लिए पहुंचाने जा रहा था. रास्ते में मकनपुर गांव के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.
कोहरा के कारण ट्रक चालक को सामने जा रही बाइक नहीं दिखने से यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में प्यारी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पुत्र सोनू कुमार की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी. इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण व परिजन सड़क पर उतर आये. आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम कर दिया. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और मौके पर डीएम-एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे.
मौके पर पहुंचे विधि व्यवस्था डीएसपी विजय कुमार, एसडीओ सुधीर कुमार, सीओ उदय प्रसाद, नूरसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय आदि के काफी समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम हटाया जा सका. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. अंचलाधिकारी नूरसराय ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया. मां-बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version