दो भाइयों को चलती ट्रेन से फेंका एक की मौत, दूसरा अस्पताल में
मधेपुरा जिले के निवासी हैं दोनों भाई छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर रविवार की सुबह अपराधियों ने चलती ट्रेन से दो चचेरे भाइयों को फेंक दिया. इस घटना में एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से फेंका गया. […]
मधेपुरा जिले के निवासी हैं दोनों भाई
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर रविवार की सुबह अपराधियों ने चलती ट्रेन से दो चचेरे भाइयों को फेंक दिया. इस घटना में एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
दोनों को अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से फेंका गया. मृतक संजीव कुमार यादव (25 वर्ष) मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरवा गांव के सत्येंद्र यादव का पुत्र था. वहीं घायल अमित कुमार यादव इसी गांव के राम बहादुर यादव का पुत्र है. घायल यात्री को पहियां (सेमरिया) के ग्रामीणों ने रिविलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी लेकिन रिविलगंज पुलिस ने घायल का इलाज होने के बाद बयान दर्ज करने के बजाय छपरा जीआरपी के पास भेज दिया. घायल यात्री जब छपरा जंक्शन पर जीआरपी थाना पहुंचा तो जीआरपी ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल अमित ने बताया कि दोनों चचेरे भाई लुधियाना से ट्रेन से मधेपुरा जा रहे थे.
इसी दौरान अपराधियों ने दोनों से 15 हजार रुपये, मोबाइल व बैग समेत सभी सामान लूट लिये. विरोध करने पर दोनों भाइयों को छपरा-बलिया रेलखंड पर मांझी तथा गौतम स्थान स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. संजीव को मझनपुरा रेलवे क्रॉसिंग से पूरब फेंका, जिसकी मौत हो गयी और अमित को पहियां ढाला रेलवे क्रॉसिंग के पास फेंक दिया. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पहले रिविलगंज पीएचसी में भर्ती कराया, बाद में सदर अस्पताल में भेजा गया. मझनपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ी में फेंके गये संजीव की पहचान अमित ने की.
इस मामले की जांच रेलवे पुलिस तथा मांझी पुलिस कर रही है. रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गयी है और वे लोग आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि घायल यात्री की हालत गंभीर होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि लूटपाट के दौरान यात्रियों को ट्रेन से फेंके जाने की आशंका है.