बच्चा मांगे गोदी, देश मांगे मोदीः हेमामालिनी
बेतिया/ नरकटियागंज/ मोतिहारीः अभिनेत्री सह भाजपा नेत्री हेमा मालिनी ने फिल्मी अंदाज में कहा, बच्चे की सबसे प्यारी चीज क्या होती है? फिर कहा, मुझसे सुनिये,‘बच्चा मांगे गोदी और देश मांगे मोदी’. वे नरकटियागंज के जमुनिया में वाल्मीकि नगर से भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र दूबे, चनपटिया में प. चंपारण से भाजपा प्रत्याशी डॉ संजय कुमार […]
बेतिया/ नरकटियागंज/ मोतिहारीः अभिनेत्री सह भाजपा नेत्री हेमा मालिनी ने फिल्मी अंदाज में कहा, बच्चे की सबसे प्यारी चीज क्या होती है? फिर कहा, मुझसे सुनिये,‘बच्चा मांगे गोदी और देश मांगे मोदी’. वे नरकटियागंज के जमुनिया में वाल्मीकि नगर से भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र दूबे, चनपटिया में प. चंपारण से भाजपा प्रत्याशी डॉ संजय कुमार जायसवाल व मोतिहारी से राधामोहन सिंह पक्ष में चुनावी सभाएं कर रहीं थीं.
उन्होंने कहा, कांग्रेस के शासन में तेजी से भ्रष्टाचार बढ़ा है. लोग महंगाई की मार से परेशान हैं. पूरे देश में बदलाव की लहर है. लोग कांग्रेस की सरकार को बदलना चाहते हैं. हेमा ने कहा, बिहार में जब तक हमारे साथ गंठबंधन की सरकार थी, तब तक विकास तेज गति से चला. अब विकास की गति रुक गयी है. देश में भाजपा शासित राज्यों में विकास की गति तेज है. नरेंद्र मोदी ने गुजरात में जबरदस्त विकास किया है. इसलिए पार्टी प्रत्याशियों को जीता कर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने में सहयोग करें.
बिहार की जनता से लगाव की बात कहते हुए उन्होंने कहा, मुङो प्यार है यहां के लोगों से, लेकिन यहां की दशा देख कर काफी दुख हो रहा है. अगर केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, तो इस राज्य को नयी पहचान मिलेगी. अपने चिर-परिचित अंदाज में हेमा ने फिल्म ‘शोले’ का डॉयलाग बोला ‘मुङो ज्यादा बोलने की आदत तो हैं नहीं..’ यह सुनते ही सभा स्थल तालियों से गूंज उठा.