भोजपुर में महिला से गैंगरेप, जाम, पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
आरा/अगिआंव : भोजपुर जिले के पवना गांव में शनिवार की रात शौच करने जा रही एक विवाहिता के साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद अपराधियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर विवाहिता को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता के चिल्लाने पर घरवाले पहुंचे तो आरोपित भाग निकले. […]
आरा/अगिआंव : भोजपुर जिले के पवना गांव में शनिवार की रात शौच करने जा रही एक विवाहिता के साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद अपराधियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर विवाहिता को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता के चिल्लाने पर घरवाले पहुंचे तो आरोपित भाग निकले.
पीड़िता के बयान पर पवना थाना के ही चार बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, इस घटना से गुस्साये लोगों ने पवना के समीप आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बाद में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई व आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया गया. बताया जा रहा है कि विवाहिता की शादी चरपोखरी थाना क्षेत्र में हुई है. वह चार दिन पहले अपने मायके पवना आयी थी, जहां शनिवार की रात लगभग नौ बजे
उसके साथ चार बदमाशों ने दुष्कर्म किया. पकड़े गये आरोपितों में सेठ महतो, सुशील कुमार तथा पंकज कुमार शामिल हैं, जबकि एक आरोपित फरार है. इस संबंध में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच की जा रही है. पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए चार में से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.