राबडी ने जान को खतरा बताकर पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी

पटना: वाहन जांच के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार के सारण संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी राबडी देवी ने अपनी जान को खतरा बताकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आज सोनपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ सारण संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के बाद आज प्रात: पटना लौटने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 4:47 PM

पटना: वाहन जांच के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार के सारण संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी राबडी देवी ने अपनी जान को खतरा बताकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आज सोनपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ सारण संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के बाद आज प्रात: पटना लौटने के दौरान सोनपुर थाना अंतर्गत शिवबचन चौक के समीप पहुंचने पर उनके काफिले को पुलिस और प्रशासन टीम की टीम ने जांच के लिए रोका.

लालू और राबडी ने महिला पुलिसकर्मियों के मौजूद नहीं होने और जांच के कागजात नहीं होने की दलील देते हुए तलाशी का विरोध किया जिससे वहां का माहौल रोषपूर्ण हो गया तथा वहां बडी संख्या में राजद कार्यकर्ता इकठ्ठा हो गए. घटनास्थल पर मौजूद एक काली एसयूवी वाहन जिसके पीछे नंबर प्लेट नहीं लगा था आ गयी.

राबडी ने उक्त वाहन के बारे में कहा कि वह उनकी लंबे समय से पीछा कर रही थी। यह उन्हें मारने की एक साजिश है. पुलिस ने हमारे वाहन और सूटकेस की जांच पूर्व में की थी, इसलिए दोबारा जांच का कोई कारण नहीं था.बहसा-बहसी के बाद गुस्से में अपना आपा खो चुके लालू ने वहां मौजूद कर्मियों की आलोचना करने पर तथा पक्षपात करने का आरोप लगाने पर उनसे बकझक के दौरान उन्होंने उनके ही शब्दों में जवाब दिया जिसके बाद राबडी सोनपुर थाने गयीं और वाहन जांच में लगे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version