बिहार : राजद विधायक के आवास पर फायरिंग, दो लोग घायल, एसपी ने घटना की जांच की
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के कुम्हारसों गांव स्थित बखरी विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक उपेंद्र पासवान के आवास पर शुक्रवार की देर शाम बाइक पर सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान विधायक बाल-बाल बच गये, वहीं पास में बैठे मध्य विद्यालय कुम्हारसों के प्रधानाध्यापक नवल किशोर मुखिया के पेट में गोली लगी […]
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के कुम्हारसों गांव स्थित बखरी विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक उपेंद्र पासवान के आवास पर शुक्रवार की देर शाम बाइक पर सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान विधायक बाल-बाल बच गये, वहीं पास में बैठे मध्य विद्यालय कुम्हारसों के प्रधानाध्यापक नवल किशोर मुखिया के पेट में गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है.
वहीं भागने के दौरान अपराधियों ने कुम्हारसों निवासी दूरबीन महतो के दामाद संजीत कुमार को भी गोली मार दी. गोली उसके पैर में लगी है, जिनका इलाज पीएचसी गढ़पुरा में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार विधायक उपेंद्र पासवान अपने आवास पर विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड के राजद अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर रहे थे. इसी दौरान गढ़पुरा-बखरी मुख्य पथ से बाइक पर सवार दो अपराधी गढ़पुरा की तरफ से आये और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बखरी की तरफ भाग निकले. अपराधियों की गोली प्रधानाध्यापक नवल किशोर मुखिया को पेट में जा लगी. उन्हें इलाज के लिए एलेक्सिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में विधायक उपेंद्र पासवान ने बताया कि अपराधी उनकी जान के पीछे पड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें बाल-बाल बच गये. मौके पर थाना अध्यक्ष रविकांत कच्छप, बखरी, छौड़ाही समेत आस-पास के थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.