12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहिया में लालकिला एक्सप्रेस पर पथराव

बिहिया (आरा). आरा-बक्सर रेलखंड पर सोमवार को बिहिया-बनाही स्टेशन के बीच अमर शहीद जगदेव हॉल्ट पर सुबह में लालकिला एक्सप्रेस पर असामाजिक तव्वों द्वारा पथराव किया गया. पथराव में किसी को यात्री को चोट नहीं लगी है. जानकारी के अनुसार हावड़ा से चल कर दिल्ली को जाने वाली 13111 अप लालकिला एक्सप्रेस सोमवार की सुबह […]

बिहिया (आरा).
आरा-बक्सर रेलखंड पर सोमवार को बिहिया-बनाही स्टेशन के बीच अमर शहीद जगदेव हॉल्ट पर सुबह में लालकिला एक्सप्रेस पर असामाजिक तव्वों द्वारा पथराव किया गया. पथराव में किसी को यात्री को चोट नहीं लगी है. जानकारी के अनुसार हावड़ा से चल कर दिल्ली को जाने वाली 13111 अप लालकिला एक्सप्रेस सोमवार की सुबह 9:59 बजे बिहिया रेलवे स्टेशन से खुली़ ट्रेन जैसे ही अमर शहीद जगदेव हॉल्ट के समीप पहुंची, वैसे ही असामाजिक तत्वों ने ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया और फिर ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव की घटना से यात्रियों में भगदड़ मच गयी़ बताया जाता है कि इस दौरान ट्रेन की एसी बोगी समेत अन्य डिब्बों के शीशे फूट गये और यात्रियों में दहशत फैल गयी़ हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं लगी है. घटना की जांच के लिए जगदेव हॉल्ट पहुंचे आरपीएफ आरा के दारोगा रामबहाल सिंह ने दूरभाष पर लालकिला पर पथराव की घटना की पुष्टि तो की लेकिन इस घटना में कोई क्षति हुई या नहीं इस पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है. ट्रेन पर असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार हो रही पत्थरबाजी से रेल पुलिस के साथ-साथ आम यात्री सकते में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें