22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस 2023 : 22 मार्च को मनाया जाएगा बिहार का 111वां स्थापना दिवस, विभिन्न विभागों का होगा प्रदर्शन

बिहार दिवस के मौके पर मोना सिनेमा हॉल में तीन दिन तक चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन मुफ्त होगा. इसके लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकटों का वितरण होगा. बिहार म्यूजियम में महिला लोक कलाकारों की कलाओं की प्रदर्शनी लगेगी.

बिहार दिवस समारोह पर गांधी मैदान, रवींद्र भवन व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले कार्यक्रमों में जावेद अली, मैथिली ठाकुर, शंभु शिखर, तलत अजीज सहित अन्य महान हस्तियों का गायन लोग सुनेंगे. मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में 22 से 24 मार्च तक होगा. शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ बिहार दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि 22 मार्च को इस बार बिहार दिवस के लिए निर्धारित थीम सात निश्चय भाग-2 ”युवा शक्ति बिहार की प्रगति” है.

समारोह में स्कूली बच्चों को संजय गांधी जैविक उद्यान, राजगीर स्थित घोड़ा कटोरा, नेचर सफारी सहित अन्य पर्यटन स्थलों का नि:शुल्क भ्रमण कराया जायेगा. 22 मार्च को सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ निजी विद्यालयों में प्रभात फेरी आयोजित की जायेगी. इसके बाद बिहार गौरव गान व बिहार प्रार्थना गीत की प्रस्तुति होगी. मौके पर सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा, ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार, आयुक्त के सचिव प्रीतेश्वर प्रसाद, आरटीए सचिव राकेश कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, नगर दंडाधिकारी, डीइओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

समारोह में फिल्मी जगत के नामचीन हस्ती होंगे आकर्षण

मुख्य मंच गांधी मैदान में गायक जावेद अली, मैथिली ठाकुर, इंडियन आसियान बैंड, दीपाली सहाय, ऐश्वर्य निगम व सलमान अली कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. रवींद्र भवन में शंभु शिखर व टीम कवि सम्मेलन, कासिम खुर्शीद व टीम मुशायरा, चंदन तिवारी लोकगीत प्रस्तुत करेंगी. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में तलत अजीज गजल व नियाजी ब्रदर्स कव्वाली प्रस्तुत करेंगे. ललित कला अकादमी में पेंटिंग, पटना आर्ट कॉलेज में मूर्तिकला व आर्यभट्ट ज्ञान विवि, पटना में स्क्रिप्ट राइटिंग कार्यशाला का आयोजन होगा. मोना सिनेमा हॉल में तीन दिन तक चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन मुफ्त होगा. इसके लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकटों का वितरण होगा. बिहार म्यूजियम में महिला लोक कलाकारों की कलाओं की प्रदर्शनी लगेगी.

Also Read: बिहार दिवस पर तलत अजीज और जावेद अली बिखेरेंगे अपनी जादुई आवाज का जलवा, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
अलग-अलग विभागों का होगा प्रदर्शन

  • स्कूली बच्चों का विभिन्न पर्यटन स्थलों राजगीर स्थित घोड़ाकटोरा व नेचर सफारी, वाल्मीकिनगर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, कैमूर जिले के करकटगढ़, रोहतास के तुतला भवानी, अररिया जिले के रानीगंज आदि स्थलों का नि:शुल्क भ्रमण.

  • श्रम संसाधन विभाग सभी जिलों में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में युवाओं का एक्सपोजर विजिट.

  • गांधी मैदान में युवाओं के लिए स्किल्स का लाइव डिमोंस्ट्रेशन, रोबोट/थ्रीडी प्रिंटिंग आदि का प्रदर्शन होगा.

  • मंगल तालाब (पटना), राजगीर (नालन्दा), बोधगया वैशाली में लेजर शो का आयोजन.

  • स्टार्टअप और इंटरप्रेन्योरशिप के संबंध में प्रदर्शन.

  • गांधी मैदान में रक्तदान शिविर व कैंसर स्क्रीनिंग की व्यवस्था.

  • पुलिस बैंड एवं डॉग शो का आयोजन.

  • सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के द्वारा फेसबुक, यूट्यूब व ट्विटर पर सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण.

  • बेल्ट्रॉन द्वारा कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण (वेब कास्टिंग).

  • बिहार दिवस पर मुफ्त वाइ-फाइ की सुविधा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें