ढाई साल की बच्ची को धारदार हथियार से रेता
मैनाटांड़ (पचं) : पुरुषोत्तमपुर थाने के मधुरी गांव में ढाई साल की बच्ची को अपराधियों ने गर्दन व चेहरे को धारदार हथियार से रेत कर जख्मी कर दिया. अपराधियों ने घटना को अंजाम झोंपड़ी में दिया है. चीखने की आवाज सुनकर पास में खेल रहे बच्चों को आते देख अपराधी फरार हो गये. बच्ची मधुरी […]
मैनाटांड़ (पचं) : पुरुषोत्तमपुर थाने के मधुरी गांव में ढाई साल की बच्ची को अपराधियों ने गर्दन व चेहरे को धारदार हथियार से रेत कर जख्मी कर दिया. अपराधियों ने घटना को अंजाम झोंपड़ी में दिया है. चीखने की आवाज सुनकर पास में खेल रहे बच्चों को आते देख अपराधी फरार हो गये. बच्ची मधुरी निवासी बृजेश महतो की पुत्री शिवानी कुमारी बतायी गयी है. परिजनों ने उसे मैनाटांड पीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टर ने उसे बेतिया रेफर कर दिया.