12 किलो सोने के साथ पांच गिरफ्तार
वीरगंज : नेपाल पुलिस की टीम ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 12 किलो सोने के साथ पांच भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. त्रिभुवन विमान स्थल पुलिस व भंसार कार्यालय के संयुक्त अभियान में एयरपोर्ट से विभिन्न उड़ानों से कतर व दुबई से आये भारतीय नागरिकों से सोना बरामद किया गया है. डीआइजी यादव अधिकारी […]
वीरगंज : नेपाल पुलिस की टीम ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 12 किलो सोने के साथ पांच भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. त्रिभुवन विमान स्थल पुलिस व भंसार कार्यालय के संयुक्त अभियान में एयरपोर्ट से विभिन्न उड़ानों से कतर व दुबई से आये भारतीय नागरिकों से सोना बरामद किया गया है.
डीआइजी यादव अधिकारी ने बताया कि कतर एयर की उड़ान से रविवार को पौने पांच बजे आये भारत के केरल निवासी पल्लिकल सलाभादेन को दो किलो तीन सौ 57 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया. इसी फ्लाइट से कतर से आये कर्नाटक के अस्ताराफ मोहम्मद को तीन किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने सूटकेस के अंदर चोर पॉकेट बना कर सोना छुपा कर रखा था.