टिकारी : गया जिले के टिकारी के पंचानपुर ओपी क्षेत्र स्थित दौलतपुर गांव की रहनेवाली रीता देवी ने रस्सी से गला घोंट कर रविवार की देर रात अपने दो बच्चों की हत्या कर दी. वह राजेंद्र यादव के बेटे छोटू यादव की पत्नी है. छोटू कोयंबटूर में काम करता है.
रीता का मायका औरंगाबाद जिले के उपहारा थाने के बाजीतपुर में है. घटना के वक्त रीता घर में अकेली थी. बच्चों की हत्या कर घर बंद कर वह फरार हो गयी.