वैशाली : ग्रामीणों ने बाइक लुटेरे को पीटकर मार डाला
देसरी (वैशाली). हाजीपुर-जंदाहा एनएच-103 पर बुधवार की रात करीब नौ बजे बाइक लूटने के बाद भाग रहे लुटेरों का पीछा कर रहे ग्रामीणों पर लुटेरों ने गोली चला दी. इससे गाजीपुर निवासी कमलेश्वर पंडित का पुत्र विकास कुमार घायल हो गया. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने देसरी थाने के रामपुर ब्रह्मदास के समीप एक लुटेरे को […]
देसरी (वैशाली). हाजीपुर-जंदाहा एनएच-103 पर बुधवार की रात करीब नौ बजे बाइक लूटने के बाद भाग रहे लुटेरों का पीछा कर रहे ग्रामीणों पर लुटेरों ने गोली चला दी. इससे गाजीपुर निवासी कमलेश्वर पंडित का पुत्र विकास कुमार घायल हो गया. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने देसरी थाने के रामपुर ब्रह्मदास के समीप एक लुटेरे को पकड़ लिया और उसे पीटकर मार डाला.
लुटेरे की पहचान नहीं हो पायी है. देसरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. बुधवार की रात एनएच पर दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक करने के बाद हथियार का भय दिखाकर महनार थाने के डीह करनौती निवासी सुमीत कुमार की बाइक लूट ली. सुमीत ने शोर मचाया तो लोग जुट गये. लूटेरे भागने लगे. इधर, लूटी गयी बाइक के बंद होने व लोगों के जुटते देख अपराधी दूसरी बाइक पर सवार होकर भागने लगे. एक बाइक पर तीन अपराधी सवार हो गये और जंदाहा की ओर भाग निकले.