पटना: पटना विवि में लॉ कॉलेज के छात्रों ने पहले परीक्षा का बहिष्कार किया, उसके बाद साइंस कॉलेज में शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया. सोमवार को बीएन कॉलेज में लॉ फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान छात्रों ने जम कर हंगामा किया और सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने का आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया.
इन्हीं छात्रों ने पटना कॉलेज में भी हंगामा किया और यहां भी लॉ सेकेंड सेमेस्टर की चल रही परीक्षा को बाधित किया. फिर ये छात्र साइंस कॉलेज पहुंचे, लेकिन यहां तो हद ही कर दी. यहां छात्रों ने परीक्षक प्रो रणधीर कुमार पर चाकू-डंडे से हमला कर दिया. इसमें वे बुरी तरह घायल हो गये. घटना के बाद लॉ की परीक्षा रद्द कर दी गयी .