बिहार : पुलिस बाल संरक्षण मामलों में समय पर प्राथमिकी की रिपोर्ट दे

बाल अधिकार संरक्षण की अध्यक्ष ने की प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक गया : बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर ने जुवेनाइल जस्टिस लॉ से संबंधित मामलों में पुलिस प्रशासन को समय पर चार्जशीट व प्राथमिकी रिपोर्ट किशोर न्याय परिषद को देने का निर्देश दिया है. वह शुक्रवार को जिला समाहरणालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 8:26 AM
बाल अधिकार संरक्षण की अध्यक्ष ने की प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक
गया : बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर ने जुवेनाइल जस्टिस लॉ से संबंधित मामलों में पुलिस प्रशासन को समय पर चार्जशीट व प्राथमिकी रिपोर्ट किशोर न्याय परिषद को देने का निर्देश दिया है.
वह शुक्रवार को जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रमंडलीय स्तरीय बैठक की समीक्षा कर रही थीं. उन्होंने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस लॉ के तहत दर्ज होनेवाले मामलों में चार्जशीट व प्राथमिकी का काफी महत्व होता है. लेकिन, कई बार यह रिपोर्ट समय पर नहीं मिलने के कारण इसमें शिकायत भी मिली है.
उन्होंने कहा कि जिले में विशेष किशोर पुलिस गठित है. साथ ही सभी थानों में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी भी हैं. उन्होंने सभी थानों में इससे संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश भी दिया. मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक नेहा नूपुर, सदस्य प्रमिला सिंह व परमहंस कुमार, सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी ग्यासुद्दीन, सभी जिलों के बाल सुधार गृह के अधीक्षक, एनजीओ के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version