बिहार : सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत चार की मौत

बैंककर्मी के पुत्र की भी गयी जान छपरा(सारण) : जिले में 24 घंटे के अंदर छह स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बैंक कर्मचारी समेत चार लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में बैंक कर्मचारी के पुत्र की भी मौत हो गयी. वहीं आठ लोग घायल हो गये. भेल्दी थाने के राजा चौक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 8:21 AM
बैंककर्मी के पुत्र की भी गयी जान
छपरा(सारण) : जिले में 24 घंटे के अंदर छह स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बैंक कर्मचारी समेत चार लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में बैंक कर्मचारी के पुत्र की भी मौत हो गयी. वहीं आठ लोग घायल हो गये. भेल्दी थाने के राजा चौक के पास शनिवार मध्य रात ट्रक से टकरा जाने के कारण एक सेंट्रो कार 20 फुट गहरी खाई में गिर गयी. इससे मुजफ्फरपुर में एचडीएफसी बैंक में कार्यरत कर्मचारी अजय कुमार सिंह (45 वर्ष) तथा उनके 10 वर्षीय पुत्र औरव कुमार की मौत हो गयी, वहीं पत्नी पिंकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. बैंककर्मी अजय अपनी पत्नी व पुत्र के साथ छपरा से वापस लौट रहे थे. वह छपरा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे. मृत अजय कुमार सिंह सारण जिले के परसा थाने के शहर छपरा गांव के मूल निवासी थे और मुजफ्फरपुर में परिवार के साथ रहते थे.
दूसरी घटना में छपरा-सीवान पथ पर दाउदपुर पुरानी चट्टी के पास रविवार की सुबह ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. जैतपुर अस्सी बिगहा गांव के भानू राय के पुत्र गुड्डू राय सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे वह घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक-खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरी घटना में दरियापुर थाने के शीतलपुर-परसा मार्ग पर हरिहरपुर पेट्रोल पंप के पास ऑटो में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे उस पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. वह यादवपुर गांव निवासी उदय मांझी बताया जाता है. भेल्दी थाना क्षेत्र के ही तकिया माही नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ कर अनियंत्रित ट्रक नदी में गिर गया, जिसमें चालक व खलासी घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version