शराब के लिए पैसे नहीं दिये, तो पिता की हत्या

शेखोपुरसराय(शेखपुरा). शेखोपुरसराय थाने के रहिचा गांव में शराब के लिए रुपये नहीं देने पर पुत्र ने पिता की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक रामशरण महतो के बड़े पुत्र वीरेंद्र प्रसाद ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर अपने छोटे भाई को नामजद अभियुक्त बनाया है. आरोपित छोटा पुत्र वीरेश प्रसाद को थानाध्यक्ष मिथलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 9:44 PM
शेखोपुरसराय(शेखपुरा).
शेखोपुरसराय थाने के रहिचा गांव में शराब के लिए रुपये नहीं देने पर पुत्र ने पिता की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक रामशरण महतो के बड़े पुत्र वीरेंद्र प्रसाद ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर अपने छोटे भाई को नामजद अभियुक्त बनाया है. आरोपित छोटा पुत्र वीरेश प्रसाद को थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने घर से गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि कहा कि वीरेश अक्सर शराब पीने के लिए रुपये मांगता था. पर जब 70 वर्षीय पिता ने रुपये देने से इनकार कर दिया, तब उसने घर पर राइफल से तीन चक्र गोलियां चलायीं. इस दौरान पेट में गाली लगने से पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सदर अस्पताल, बिहारशरीफ में भरती कराये जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के घंटों बाद वादी ने शेखोपुर पुलिस को सूचना दी. इधर, पुलिस हिरासत में आरोपित ने बताया कि खेत पटवन के दौरान पाइप बिछाने को लेकर विवाद होने के बाद घटना घटी. इस मामले की छानबीन में जुटे थानाध्यक्ष ने कहा कि तीनों पिता-पुत्र गत कई वर्षो से अलग-अलग रह रहे थे. विवाद को लेकर हत्या की इस घटना में इस्तेमाल की गयी राइफल की बरामदगी की दिशा में भी पुलिस कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुए विवाद में घटना के वक्त दोनों भाइयों में आपसी भिड़ंत में की गयी फायरिंग के बाद पिता के सामने आ जाने से बड़ा भाई तो बाल-बाल बच गया, परंतु पिता को छोटे पुत्र ने मौत की नींद सुला दी.

Next Article

Exit mobile version