वैशाली में मिले तीन केन बम, निष्क्रिय

वैशाली. वैशाली प्रखंड क्षेत्र के हुसेना मध्य विद्यालय के पास मंगलवार तड़के कच्ची सड़क में लगाये गये तीन से 10 किलो तक की क्षमता के तीन केन बम बरामद किये गये. देर शाम मुजफ्फरपुर से आये बम निरोधक दस्ते ने घंटों मशक्कत के बाद उन्हें निष्क्रिय कर दिया. तड़के मध्य विद्यालय से पहाड़पुर गांव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 9:50 PM
वैशाली.
वैशाली प्रखंड क्षेत्र के हुसेना मध्य विद्यालय के पास मंगलवार तड़के कच्ची सड़क में लगाये गये तीन से 10 किलो तक की क्षमता के तीन केन बम बरामद किये गये. देर शाम मुजफ्फरपुर से आये बम निरोधक दस्ते ने घंटों मशक्कत के बाद उन्हें निष्क्रिय कर दिया.
तड़के मध्य विद्यालय से पहाड़पुर गांव की ओर जानेवाली कच्चे मार्ग पर लैंड माइंस बिछाने की ग्रामीणों को जानकारी मिली. उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को दी. इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा एसपी (अभियान) रवि शंकर कुमार चौधरी सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना करते हुए बम निरोधक दस्ते को सूचना दी. देर शाम मुजफ्फरपुर से बम निरोधक दस्ते के हवलदार सदा नंद तिवारी के नेतृत्व में आधा दर्जन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची. टीम की घंटों मशक्कत के बाद अलग-अलग तीन केन में रखे गये विस्फोटक पदार्थो को निष्क्रिय किया गया. टीम के मुताबिक पहले केन में 10 किलो और अन्य दोनों केनों में तीन-तीन किलो विस्फोटक सामग्री थी.

Next Article

Exit mobile version