परसा में ट्रक ने दो को कुचला, मौत

परसा (छपरा). शीतलपुर-सीवान एसएच 73 पर परसा थाना क्षेत्र के तितिरा गांव में बीती रात ट्रक की चपेट में आने से दो वृद्धों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद पांच सौ मीटर की दूरी पर ट्रकचालक एवं सहचालक ट्रक को छोड़ भाग चले. मृतक की पहचान तितिरा गांव निवासी 75 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 9:55 PM
परसा (छपरा).
शीतलपुर-सीवान एसएच 73 पर परसा थाना क्षेत्र के तितिरा गांव में बीती रात ट्रक की चपेट में आने से दो वृद्धों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद पांच सौ मीटर की दूरी पर ट्रकचालक एवं सहचालक ट्रक को छोड़ भाग चले. मृतक की पहचान तितिरा गांव निवासी 75 वर्षीय गिरिजा साह तथा उसी गांव के सब्जी व्यवसायी 50 वर्षीय लक्ष्मण साह के रूप में की गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों ने यातायात को बाधित कर ट्रक को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीवनंदन सिन्हा ने घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशितों ने एक भी बात नहीं सुनी. वे वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करते रहे. ग्रामीणों का कहना था कि विगत नौ माह में गांव तथा आसपास के समीप लगभग पांच लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाने, मृतक के परिजनों को इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ के अलावा अन्य सरकारी सुविधाओं की मांग की जा रही थी. घटनास्थल पर ग्रामीणों के आक्रोशित रूप को देखते हुए दरियापुर, भेल्दी, डेरनी, मकेर थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया गया और स्थिति पर नियंत्रण रखते हुए लगभग ढाई घंटे बाद परसा थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने एवं ब्रेकर बनवाने के दिये गये आश्वासन के बाद शव को हटाया गया और यातायात बहाल हो सका. पुलिस ने मंगलवार को शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया . मृतक लक्ष्मण साह के पुत्र नरेश कुमार साह के बयान पर थाने में अज्ञात वाहन एवं चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरजा साह के चचेरे पोते की शादी के लिए कथा-मटकोर का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान गिरजा साह एवं लक्ष्मण साह अपने घर की तरफ आने के लिए सड़क किनारे खड़े थे. इसी बीच तेज गति से परसा से सोनहो की तरफ जा रहा ट्रक विपरीत दिशा में सड़क किनारे खड़े दोनों अधेड़ को रौंदते हुए भाग निकला, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.
गांव में पसरा मातम
परसा. परसा-सोनहो एसएच 73 पर तितिरा गांव में हुई दो लोगों की मौत से मातम छा गया. सब्जी व्यवसायी लक्ष्मी साह की पत्नी वीणा देवी, पुत्र प्रदीप कुमार, नरेश कुमार, 18 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी तथा गिरजा साह की पुत्री रंभा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. सब्जी व्यवसायी लक्ष्मण साह की पुत्री रीता कुमारी की शादी आगामी दिसंबर में तय हुई थी. लक्ष्मण साह सब्जी का व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनकी मौत के बाद परिवार की जिम्मेवारी दोनों पुत्रों तथा पत्नी के कंधे पर आ गयी. सबसे बड़ी चिंता मां को अपनी पुत्री की शादी के लिए सता रही है. उधर, गिरजा साह की इकलौती पुत्री रंभा देवी पिता के शोक में बार-बार अचेत हो जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version