भोजपुर के दो तस्कर मुंगेर में हथियार के साथ गिरफ्तार
आरा/मुंगेर. जमालपुर शहर के जुबली वेल चौक पर एसटीएफ व जमालपुर पुलिस ने मंगलवार को दो हथियार तस्करों को रंगे हाथों धर दबोचा. उनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन, 7.65 बोर के 40 कारतूस तथा मोबाइल बरामद किये हैं. हथियार तस्करों की पहचान भोजपुर जिले के बरहटा थानांतर्गत नथमलपुर निवासी दीपक सिंह […]
आरा/मुंगेर.
जमालपुर शहर के जुबली वेल चौक पर एसटीएफ व जमालपुर पुलिस ने मंगलवार को दो हथियार तस्करों को रंगे हाथों धर दबोचा. उनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन, 7.65 बोर के 40 कारतूस तथा मोबाइल बरामद किये हैं. हथियार तस्करों की पहचान भोजपुर जिले के बरहटा थानांतर्गत नथमलपुर निवासी दीपक सिंह एवं रविनाथ सिंह के रूप में की गयी है. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर से हथियार तस्कर जमालपुर आनेवाले हैं. इसके बाद पुलिस सतर्क हो गयी. जुबली वेल पर पुलिस को देख कर हथियार तस्कर भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार हथियार तस्करों ने बताया कि वे इस हथियार को मुंगेर के महावीर मंदिर के निकट से खरीद कर लाया है.