गया :आतंकी मो शाद का कोर्ट में हुआ 164 का बयान, फिर रिमांड पर
गया : आतंकी अनवर की निशानदेही पर पकड़ा गया नायाब समर उर्फ मो शाद को पुलिस ने पीआर बाउंड पर छोड़ दिया था. सीजेएम रामानंद राम के आदेश पर मंगलवार को एसडीजेएम साैरभ कुमार की अदालत में मो शाद का 164 का बयान दर्ज कराया गया. इसके बाद उसे फिर छाेड़ दिया गया. गौरतलब है […]
गया : आतंकी अनवर की निशानदेही पर पकड़ा गया नायाब समर उर्फ मो शाद को पुलिस ने पीआर बाउंड पर छोड़ दिया था. सीजेएम रामानंद राम के आदेश पर मंगलवार को एसडीजेएम साैरभ कुमार की अदालत में मो शाद का 164 का बयान दर्ज कराया गया.
इसके बाद उसे फिर छाेड़ दिया गया. गौरतलब है कि पिछले शनिवार को टेक्निकल सेल व जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने गया के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिसार तालाब स्थित आइएमए हॉल के सामने बैटरी व मार्बल कटर मशीन मरम्मत की दुकान से आतंकी मो अनवर को गिरफ्तार किया था. इसकी निशानदेही पर मो शम्मी को गिरफ्तार किया गया.
शम्मी के घर से एक पिस्टल भी बरामद हुई थी. आतंकी अनवर के बताये खाते में पैसा भेजने के मामले में शाद को भी पकड़ा गया था, लेकिन सोमवार को ही पीआर बांड पर उसे छोड़ दिया गया. अनवर व शम्मी को पुलिस ने मंगलवार को 72 घंटे की रिमांड पर ले लिया.