नालंदा : पिकअप वैन ने पांच को रौंदा, दो की गयी जान, पुलिस पर पथराव

कतरीसराय (नालंदा) : गिरियक-पार्वती स्टेट हाईवे पर कतरीसराय थाना क्षेत्र के बजराचक मोड़ पर स्थित मनोरमा लाइन होटल के समीप बुधवार की सुबह करीब 10 बजे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पांच लोगों को कुचल दिया. इस घटना में दो की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 5:20 AM
कतरीसराय (नालंदा) : गिरियक-पार्वती स्टेट हाईवे पर कतरीसराय थाना क्षेत्र के बजराचक मोड़ पर स्थित मनोरमा लाइन होटल के समीप बुधवार की सुबह करीब 10 बजे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पांच लोगों को कुचल दिया.
इस घटना में दो की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतकों की पहचान मायापुर गांव निवासी जाटो मांझी एवं किशुन मांझी के रूप में की गयी है. घायलों में मायापुर के शीतल मांझी, जीतन मांझी व बुंदेल मांझी शामिल हैं. पांचों पैदल कतरपुर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से पिकअप वैन ने उन्हें धक्का मार दिया.
इससे जाटो मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और किशुन मांझी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने गिरियक-पार्वती स्टेट हाईवे पर शव रखकर करीब तीन घंटे तक जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर कतरीसराय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे पुलिसकर्मी कामता पासवान का सिर फुट गया. वहीं अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है.
घटना के बाद पिकअप वैन का चालक फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि तीनों युवकों को इलाज के लिए गिरियक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक प्रदान किये. मुआवजा मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. जाम से गिरियक-पार्वती स्टेट हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं.

Next Article

Exit mobile version