हेडमास्टर का अपहरण
पकरीबरावां (नवादा) : सोमवार की देर रात प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पदस्थापित प्रधानाध्यापक व निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद का अपहरण कर लिया गया. अपहर्ताओं ने घटना को अंजाम तब दिया, जब वह रात आठ बजे जमुई जिले के चंद्रदीप थाने के अपने धनावां गांव के कुसीमनन बहियार में प्याज का […]
पकरीबरावां (नवादा) : सोमवार की देर रात प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पदस्थापित प्रधानाध्यापक व निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद का अपहरण कर लिया गया. अपहर्ताओं ने घटना को अंजाम तब दिया, जब वह रात आठ बजे जमुई जिले के चंद्रदीप थाने के अपने धनावां गांव के कुसीमनन बहियार में प्याज का खेत देखने गये थे.